पाटीदार आरक्षण आंदोलन के दौरान हुए 497 मुक़दमे में से 246 मुक़दमे वापिस लेने का फ़ैसला सन 2016 में मुख्यमंत्री आनंदी बहन पटेल ने किया था जिसकी कार्यवाही छह साल बाद यानी की आज से हो रही हैं। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के अनेक मुक़दमों में से आज सिर्फ़ दस मुक़दमे वापिस लिए गए हैं। 😡
गुजरात के पवित्र देवभूमि द्वारका में कांग्रेस पार्टी की तीन दिवसीय चिंतन शिविर में आज हम सब के प्रिय नेता श्री राहुल गांधी जी उपस्थित रहे एवं पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित कर उत्साह बढ़ाया। श्री राहुल जी ने कहा है की हमें मज़बूत कार्यकर्ता चाहिए जो सत्ता से अंतिम दम तक लड़ सके।